Strike of Shahpur Dealers Association
- आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलर संघ के सर्व सम्मति से लिया निर्णय
- डीलरों ने संघ में जमा कराया अपना पोस मशीन
खबरे आपकी: आरा/शाहपुर: Strike of Shahpur Dealers Association डीलर संघ ने प्रदेश कमेटी के आह्वान पर अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर शाहपुर प्रखंड परिसर मे बुधवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता की बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जविप्र अध्यक्ष गुलाब सिंह ने की।
बैठक में सभी विक्रेताओं ने सर्व सहमति से अपना-अपना पोस मशीन को संघ में जमा किया गया एवं सभी विक्रेताओं के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार द्वारा हमारी 8 सूत्री मांगो पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तब तक हम लोग हड़ताल पर बने रहेंगे।
वहीं प्रखंड अध्यक्ष गुलाब सिंह ने कहा कि वर्ष 2016 अगस्त से अक्टूबर तक के आवंटन के विरुद्ध जमा की गई राशि पर खाद्यन्न नहीं मिलने के बावजूद अब तक राशि जन वितरण विक्रेताओं को वापस नहीं की गई। उक्त स्थिति को देखते हुए माह दिसंबर 2022 में जमा की गई राशि कब मिलेगी यह समझ से परे है।
विदित है कि करोना जैसी महामारी में हम सभी जन वितरण विक्रेता अपनी अपनी जान जोखिम में डालकर योजना को सफल बनाने का कार्य किया। लेकिन लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी कमीशन या मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किया गया। उक्त मांगे पूरी होने तक उठाव एवं वितरण कार्य बाधित रहेगा।
बैठक में संघ के उपेंद्र ओझा,पारस तिवारी, किशुन धारी मिश्रा, गुड्डू लाल, अशोक मिश्रा, पपलु गुप्ता, उमेश प्रसाद, अलगू प्रसाद, राम दुलार यादव, उर्मिला देवी,आरती देवी,मोहन सिंह ,विश्वनाथ प्रसाद सहित कई डीलर उपस्थित रहे।