secret open-आरा सदर अस्पताल में दंपती के परिजन भी आपस में तू-तू मैं-मैं करने लगे
secret open आरा सदर अस्पताल स्थित अधीक्षक कार्यालय के समीप,शुक्रवार की सुबह लांछन लगाकर पति-पत्नी आपस में उलझ गए। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई और दंपती के परिजन भी आपस में तू-तू मैं-मैं करने लगे। इस दौरान अधीक्षक कार्यालय के समीप जमकर हंगामा किया। इसको लेकर लोगों में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
बता दें कि धोबहा ओपी क्षेत्र के गांव में दंपती ने बुधवार की सुबह झगड़े के बाद कीटनाशक का सेवन कर लिया था। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई थी। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। दंपती बड़हरा थाना क्षेत्र गांव निवासी विक्की लाल और उसकी प्रीति कुमारी है।
एक-दूसरे के भेद खोलने का लांछन लगा आपस में उलझे पति-पत्नी
हालत में सुधार होने के बाद शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी एक फिर एक-दूसरे पर secret open लांछन लगाकर उलझ गए थे। पति विक्की लाल लांछन लगाकर अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को नहीं रखने की बात कर रहा था। वहीं प्रीति कुमारी के परिजन इसका विरोध कर रहे थे। उसको लेकर दोनों परिवारों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
फसल घेराबंदी विद्युत तार की चपेट में आया युवक, लोगों ने खेत मालिक को मारा चाकू
भोजपुर हर्ष फायरिंग रोकने के विवाद में चली गोली, युवक की मौत