Students expelled : बिहियां के परीक्षा केंद्र पर एसडीएम जगदीशपुर सीमा कुमारी ने छात्रा को पकड़ा
खबरे आपकी :- आरा। जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन ही कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी छात्रा को निष्कासित (Students expelled) किया गया। निष्काषित परीक्षार्थी अनुमंडल के बिहिया स्थित यूनिवर्सल प्लस-टू विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में विज्ञान विषय का परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के दौरान जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी ने छात्रा को रंगे हाथों पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया।
एसडीएम द्वारा परीक्षार्थी को निष्कासित करने के बाद अनुमंडल के विभिन्न सेंटरों पर परीक्षाथियों के बीच हड़कंप मच गया। एसडीएम सीमा कुमारी ने अनुमंडल के जगदीशपुर व बिहिया के सभी 7 सेंटरों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर लगातार निरीक्षण करती दिखी।
बोली एसडीएम- कदाचार करने वालो पर होगी कड़ी कारवाई
पढ़े :- चंदा के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली करने वालों पर होगी प्राथमिकी
एसडीएम ने कहा कि परीक्षा में कदाचार करने वालों पर कड़ी कारवाई की जायेगी किसी को बख्शा नही जायेगा। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी वयवस्था की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया है।
पढ़े :- पुलिस छापेमारी के दौरान जदयू नेता आरोपित ने को भगाया