Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यमेघालय के मरीज का आरा में पैर की चकरी का सफल ऑपरेशन

मेघालय के मरीज का आरा में पैर की चकरी का सफल ऑपरेशन

Foot Disc operation-मेघालय के मरीज का आरा में हुआ सफलतापूर्वक ऑपरेशन

चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद ने मरीज के पटेला (पैर की चकरी) का किया ऑपरेशन

खबरे आपकी आरा। मेघालय निवासी एक मरीज के पटेला (पैर की चकरी) आरा में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने उक्त मरीज का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उक्त मरीज आवेल मजीद ने बताया कि वह एक माह पूर्व छत से गिर गया था। जिसके कारण उसके बाये पैर का पटेला (चकरी) टूट गया था। जिसके बाद वह मेघालय में ही निजी क्लीनिक में अपना इलाज कराने गया था। जहां चिकित्सक ने उसका एक्स-रे करवाया था। जहां उसे विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दी गई। जिसके बाद वह आरा शहर के करमन टोला स्थित एक निजी अस्पताल अपना इलाज कराने आया। जहां उसका ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया और वह अब बिल्कुल ठीक है।

पढ़ें- इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा चेन्नई सुपरकिंग्स

Foot Disc operation मरीज का इलाज कर रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति अपने पटेला (चकरी) का ऑपरेशन कराने मेघालय से यहां 17 सितंबर को आया था। जिसके बाद उसका कुछ जरूरी जांच कराया गया।जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके परिजनों को ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। जिसके बाद 20 सितंबर को सफलतापूर्वक उसके पटेला (चकरी) सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज अब बिल्कुल ठीक है।लेकिन अभी उसे करीब दो सप्ताह तक भर्ती रखा जाएगा।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने.

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular