Suditi Bhushan – सुदिति भूषण की बड़ी बहन मेधा भूषण है आईपीएस अधिकारी
बीपीएससी की परीक्षा में 486 रैंक किया हासिल
खबरे आपकी भोजपुर के सदर प्रखंड के बड़का डुमरा गांव निवासी सुदिति भूषण ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। उसने बीपीएससी में 486 रैंक प्राप्त कर राजस्व अधिकारी का पद प्राप्त किया है। यह उसका पहला प्रयास था। वह बडका डुमरा गांव निवासी स्व.रमेश प्रसाद की पौत्री तथा आरा के रामगढ़िया निवासी स्व. अमरनाथ श्रीवास्तव की नतिनी है।
पढ़े : सहार थानाध्यक्ष आनंद कुमार खिलाफ प्राथमिकी -सस्पेंड थानाध्यक्ष फरार
सुदिति की स्कूली शिक्षा पटना के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल तथा पटना वीमेंस कॉलेज से हुई है। उसने भूगोल आनर्स से स्नातक किया है। सुदिति के पिता डॉ. कृष्ण भूषण प्रसाद भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी तथा माता डाॅ. निभा श्रीवास्तव आकाशवाणी पटना में उद्घोषिका है।
पढ़े : पति ने गुनाह कबूला, बोला: अवैध संबंध का आरोप लगा रही थी पत्नी तो मार डाला
बड़ी बहन मेधा भूषण है आईपीएस अधिकारी
Suditi Bhushan सुदिति की बड़ी बहन मेधा भूषण तथा बहनोई आईपीएस अधिकारी हैं। सुदिति के इस सफलता पर शशि भूषण प्रसाद, मणिभूषण प्रसाद, रंजन भूषण प्रसाद, पत्रकार डाॅ. कृष्ण कुमार समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।
पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए