Suremanpur – बहोरनपुर ओपी के सुरेमनपुर गांव की घटना
आरा/शाहपुर/बिहिया। भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सुरेमनपुर Suremanpur गांव में गुरुवार की सुबह आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
- घायलों को इलाज के लिए लाया जा रहा सदर अस्पताल
- गहरी नींद में सोया था अधेड़ और उड गई मौत अफवाह
जानकारी के अनुसार बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव में आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गुरुवार की सुबह दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फायरिंग के दौरान 3 लोगों के जख्मी हो गये है। जिन्हें पुलिस द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया। स्थानीय पुलिस घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। हालांकि गांव में फायरिंग को लेकर तनाव है। सूत्रों की माने तो सुरेमनपुर गांव के बधार में स्थित रामलखन राय के बोरिंग के समीप बीती रात कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई और उन्हें बोरिंग पर नहीं रहने की हिदायत दे कर दी गई, जिसके बाद से ही गहरा गया और गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे यह तनाव फायरिंग के रूप में तब्दील हो गया।