Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsस्वप्निल मेश्राम को मिला भोजपुर एसपी का प्रभार

स्वप्निल मेश्राम को मिला भोजपुर एसपी का प्रभार


Swapnil Meshram in charge of Bhojpur SP: एसपी विनय तिवारी गये अवकाश पर

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर एसपी विनय तिवारी अवकाश पर चले गये। उनके जगह पर बीएमपी-2 डेहरी आन सोन की कमांडेंट स्वप्निल मेंश्राम (Swapnil Meshram) को भोजपुर एसपी का प्रभार मिला है। वे 16 फरवरी से 24 फरवरी तक भोजपुर एसपी के रूप में कार्य करेंगी। उन्होंने कहा की पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल करना है। बता दें कि भोजपुर एसपी विनय तिवारी पितृत्व अवकाश पर गये है।

पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव दोषी करार : चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी केस में आया फैसला

बारह पुलिस रेंज में मिनी पुलिस ऑफिस

रेल को छोड़ बिहार के बारह (12) पुलिस रेंज बेतिया, पूर्णिया, गया, शाहाबाद, सहरसा, सारण, दरभंगा, मुंगेर और बेगूसराय में संयुक्त भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी गई. संयुक्त भवन पांच मंजिला होगा और इसके निर्माण पर 5.86 करोड़ की लागत आएगी। इमारत के बेसमेंट में पार्किंग और बैरक होगा। संयुक्त भवन के बनने के बाद पुलिस अधिकारियों को रेंज मुख्यालय वाले जिलों में ठहरने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पढ़ें :- भोजपुर में एएसआई समेत तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular