Teacher – Ratanpur: भोजपुर के आयर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में बुधवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ जाने से एक शिक्षक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
- हाइलाइट : Teacher – Ratanpur
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- परिजन ने हृदय गति रूकने के कारण मौत होने की कही बात
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में किराया पोस्टमार्टम
- आयर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में बुधवार की शाम घटी घटना
आरा: भोजपुर के आयर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में बुधवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ जाने से एक शिक्षक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी लाल बहादुर राम के 49 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार राम है। वह पेशे से शिक्षक थे। वह आयर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
इधर, मृतक के छोटे भाई जय प्रकाश राम ने ‘खबरें आपकी’ को बताया कि वह प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह भी रतनपुर गांव स्थित अपने विद्यालय गए थे। इसी बीच बुधवार के शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए पहले गड़हनी पीएससी लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।