Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतप्रथम नेशनल कांफ्रेंस को तेजस्वी यादव ने किया संबोधित

प्रथम नेशनल कांफ्रेंस को तेजस्वी यादव ने किया संबोधित

Tejashwi first National Conference:तेजस्वी यादव ने सामाजिक न्याय के मुद्दे पर बीजेपी को बताया आरक्षण और पिछड़ा विरोधी

Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस’ के पहली नेशनल कांफ्रेंस को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने सामाजिक न्याय के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा और उसे आरक्षण और पिछड़ा विरोधी बताया। All India Federation for Social Justice की प्रथम नेशनल कांफ्रेंस को देश की विभिन्न पार्टियों के नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने भी संबोधित किया।

तेजस्वी यादव ने कहा की (Tejashwi first National Conference) सामाजिक न्याय के संघर्ष में हमें कई मंज़िलें हासिल हुई लेकिन अभी कई महत्वपूर्ण मुकाम बाकी हैं। इसी के मद्देनजर बिहार में हमारी सरकार ने जातियों की सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों के लिए अपने संसाधन से जाति आधारित सर्वेक्षण प्रारम्भ किया है। मेरी अपील है कि कांग्रेस और अन्य विपक्ष शासित राज्य भी ऐसा करेंगे तो बेहतर समन्वय होगा तथा पूरे देश में संदेश जाएगा।

आज भी विपक्ष शासित राज्यों में ओबीसी का 27% आरक्षण सही से लागू नहीं हो पाया है जो हम सभी के लिये सामूहिक चिंता का विषय है। झारखंड में हेमंत सोरेन जी और छतीसगढ़ में भूपेश बघेल ने 27% आरक्षण के लिए विधानसभा में क़ानून पारित किया लेकिन वहाँ भाजपा द्वारा भेजे गये राज्यपाल उनको अटका कर रखे हुए हैं। तमाम समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट होकर पिछले दरवाज़े से पिछड़ों के भलाई के लिए पारित क़ानूनों को अटकाने के विरुद्ध केंद्र के ख़िलाफ़ आंदोलन करना होगा ताकि यथाशीघ्र आरक्षण लागू हो।

भाजपा शुरू से ही आरक्षण और पिछड़ा विरोधी रही है तथा उसका चाल-चरित्र, नीति और नीयत हमेशा सामाजिक न्याय के ख़िलाफ़ रहा है। हमने पिछड़ों की आबादी के अनुपात में यूनिवर्सिटीज़, सरकारी नौकरियों एवं केंद्रीय संस्थानों में हिस्सेदारी तथा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की सामूहिक माँग रखी। सामाजिक न्याय के सरोकारों की धुरी की राजनीति ही धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की भाजपाई राजनीति का मुँहतोड़ जवाब दे सकती है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular