बडहरा निवासी कोरोना पाॅजिटिव प्रवासी मजदूर की मौत
25 मई को ईलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई थी मौत
मुम्बई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा आया था आरा जक्शंन
शव का स्वाॅव जांच हेतू भेजा गया था पटना, रिपोर्ट आया पाॅजिटिव
आरा के सात तथा जगदीशपुर के दो प्रवासी मजदूर भी पाये गये कोरोना पाॅजिटिव
राजस्थान, गुजरात, छतीसगढ़ एवं मघ्यप्रदेश से आए थे प्रवासी मजदूर
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 62
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
अब तक 29 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं ठीक
आरा। भोजपुर में गुरुवार को कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिले के दस प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें कोरोना पाॅजिटिव एक प्रवासी मजदूर की सोमवार को ही इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। शव का स्वाब जांच के बाद रिपोर्ट पाॅजिटिव आया।
अन्य कोरोना पाॅजिटिव लोगो में आरा के सात तथा जगदीशपुर के दो हैं। सभी प्रवासी मजदूर हैं। मंगलवार को सभी का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। गुरुवार की शाम उनकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी।
कोरोना संक्रमित सभी नौ लोगो को आरा शहर में क्वारंटाइन में रखा गया था। रिपोर्ट आने के बाद सभी को ट्रीटमेंट सह केयर सेंटर में भेज दिया गया। इसके साथ ही भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62 हो गई। इनमें एक की मौत हो गयी। जबकि 29 लोग ठीक होकर कोरोना विजेता बने हैं।