Snatching gang in Ara: आरा शहर में शुक्रवार की दोपहर झपट्टामार गिरोह ने एक रिटायर आदेशपाल से करीब पौने दो लाख रुपए उड़ा लिये। कार से उतरने के दौरान बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।
- हाइलाइट :Snatching gang in Ara
- आरा के नवादा थाना क्षेत्र के समाहरणालय के पिछले गेट पर शुक्रवार की दोपहर की घटना
- कार से उतरने के दौरान झपट्टा मार पैसों वाला बैग छीन भाग निकले बाइक सवार दो बदमाश
- इलाज के लिए कतीरा स्थित स्टेट बैंक से पैसे निकाल ट्रेजरी ऑफिस गये थे आदेशपाल –
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पीड़ित ने कार्रवाई करने की लगाई गुहार
- एसपी के आदेश पर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
Snatching gang in Ara: आरा शहर में शुक्रवार की दोपहर झपट्टामार गिरोह ने एक रिटायर आदेशपाल से करीब पौने दो लाख रुपए उड़ा लिये। कार से उतरने के दौरान बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। छिनतई की यह घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू कलेक्ट्रेट के पिछले गेट के पास हुई। सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण कलेक्ट्रेट के गेट पर छिनतई की घटना को लेकर देर तक अफरातफरी मची रही।
छिनतई की घटना सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी शत्रुघ्नन शर्मा के साथ हुई है। वह सहार प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय में आदेशपाल थे। घटना के बाद वह अपनी पत्नी और भतीजे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से रुपये की बरामदगी की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुट गई है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
आदेशपाल शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि कमर की नस दब जाने के कारण उनका चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। उसका इलाज कराने के लिए उन्हें वाराणसी जाना है। इसके लिए वह शुक्रवार को अपनी पत्नी लीलावती और भतीजे कुंदन के साथ कार से रुपये निकालने शहर के कतीरा स्थित स्टेट बैंक आये थे। बैंक से एक लाख 85 हजार रुपये निकालने के बाद लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने ट्रेजरी ऑफिस पहुंचे थे। तब रुपये बैग में रखने के बाद एक झोले में डाल दिये थे।
समाहरणालय के पिछले गेट पर पहले उनकी पत्नी कार से उतरी। इसके बाद वह उतर रहे थे। उस दौरान उन्होंने रुपये वाला झोला अपनी पत्नी को पकड़ा दिया था। तभी पीछे से एक बाइक पर दो सवार लड़कों ने झपट्टा मार उनकी पत्नी के हाथों से रुपये भरा झोला छीन लिया और तेजी से भाग निकले। उन्होंने बताया कि झोले में रुपये के अलावा पेंशन बुक सहित अन्य कागजात थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है।