festival of bhaiyaduj – बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर खिलाया बजडी
आरा। शहर सहित पूरे जिले में सोमवार को बहन-भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक भैया दूज का त्योहार (festival of bhaiyaduj) परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की तथा बजडी खिलाया। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शाया। पांच पर्वो की लड़ी में शामिल भैया दूज के पर्व को लेकर सोमवार की सुबह ही घरों में तैयारी शुरू हो गई थी। नए-नए परिधान पहनकर बहने गोधन कूटने पहुंची। इसके बाद घर पहुंचकर अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर चना तथा मिठाई बजडी के रूप में खिलाया। परिवार के जहां बड़े सदस्यों ने इस पर्व की परंपरा को बखूबी निभाया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों पर भी इस पर्व का रंग खूब देखा गया। बाजारों में खासी भीड़ रही। विशेषकर मिठाइयों व उपहारों की दुकानों पर लोगों की अधिक भीड़ थी। मिठाइयों की जमकर खरीददारी हुई।

Ara road jam एसपी के निर्देश पर 30 लोगों पर दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी,5 गिरफ्तार



