Friday, February 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराजीत की उमंग से गूंजता रहा खेल मैदान, विभिन्न खेलों में दर्जनों...

जीत की उमंग से गूंजता रहा खेल मैदान, विभिन्न खेलों में दर्जनों बच्चों ने मारी बाजी

प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह ने बताया कि इस विद्यालय ने 25 साल पहले अपनी शुरुआत 5 बच्चों से की थी, जो आज 2500 बच्चों तक पहुंच गयी है।

Sambhavna School – Final Games : प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह ने बताया कि इस विद्यालय ने 25 साल पहले अपनी शुरुआत 5 बच्चों से की थी, जो आज 2500 बच्चों तक पहुंच गयी है।

  • हाइलाइट : Sambhavna School – Final Games
    • कहा शैशवास्था से युवावस्था की ओर उत्तरोत्तर बढ़ रहा विद्यालय
    • संभावना स्कूल में खेलों के फाइनल आयोजन का हुआ समापन

आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित “शांति-स्मृति” संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर चल रहे 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत सीनियर विंग (वर्ग 6-वर्ग से 10+2 तक) के बच्चों के विभिन्न खेलों के फाइनल आयोजन का समापन हुआ। शहर के मझौंवा हवाई अड्डा के ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संजीव सिंह ने नारियल फोड़कर किया। भूमि पूजन उपरांत मुख्य अतिथि ने फीता काटकर ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भाई ब्रह्मेश्वर, विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र और प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप सैकड़ो रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाया। इस मौके विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भाई ब्रह्मेश्वर, अतिथि कर्नल राणा प्रताप, राम कुमार सिंह (रोटरी क्लब के अध्यक्ष), अवधेश पांडेय, मझौंवा के वार्ड पार्षद रंजीत सिंह उपस्थित रहें।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्येक पंचायतों में खेल मैदान व खेल की शुरुआत सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, उन्होंने यहां के बच्चे, निदेशक, प्राचार्या व शिक्षको की कर्मठता एवं कुशलता की सराहना की। वही विशिष्ट अतिथि भाई ब्रह्मेश्वर (भूतपूर्व सचिव नागरिक परिषद) ने कहा कि संभावना विद्यालय में उसके नाम के अनुरूप के बच्चों में विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सारी संभवनाएं दिखती है, जिसे यहां के निदेशक, प्राचार्या व शिक्षकों द्वारा निरन्तर निखारा जा रहा है, उन्होंने मुख्य अतिथि से आग्रह किया इस विद्यालय के विकास में हमेशा सहयोग करें।

स्वागत करते हुए प्राचार्या डॉ.अर्चना सिंह ने कहा की विद्यालय शैशव अवस्था से अब युवावस्था की ओर उत्तरोत्तर बढ़ रहा है। यह अंतिम लक्ष्य नहीं है। हमें और भी आगे बढ़ते जाना है, उन्होंने बताया कि इस विद्यालय ने 25 साल पहले अपनी शुरुआत 5 बच्चों से की थी, जो आज 2500 बच्चों तक पहुंच गयी है। स्वागत गान छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने इस आयोजन को शानदार व सफल बनाने के लिए सभी प्रशिक्षकों समेत स्कूल के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और आगत अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विजेताओं से उम्मीद जताया कि स्कूल के इस आयोजन में जीत की तरह जिले के विभिन्न खेलों में वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। विद्यालय के निदेशक व प्राचार्या ने अतिथियों को अंग-वस्त्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन विद्यालय के शिक्षक अरविंद ओझा ने किया।

45 दिनों तक चलने वाले इस विशेष प्रशिक्षण अवधि के दौरान विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण से लेकर समापन कार्यक्रम तक आयोजन को सफल बनाने में हैंड बॉल के प्रशिक्षक सुग्रीव कुमार, अंकित कुमार, अंकित कुमार मिश्रा, बादल प्रकाश, हिमांशु कुमार, आलोक रंजन, कबड्डी के प्रशिक्षक के दीपू कुमार, आदर्श अंकुश, खो-खो के प्रशिक्षण मुकेश कुमार और प्रीत टाईगर की मुख्य भूमिका रही।

निर्णायक की भूमिका भी इन्होंने ही वहन किया। पूरे कार्यक्रम के संयोजक कला शिक्षक विष्णु शंकर और संजीव सिन्हा है। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, जिला फुटबॉल संयोजक, विजय बहादुर सिंह, एनसीसी एएनओ प्रवीण सिंह, कन्हैया सिंह (पीटीआई), कन्हैया सिंह (एनसीसी शिक्षक), उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा उपस्थित रहे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular