Monday, November 17, 2025
No menu items!
HomeAra BhojpurCharpokhariमशरूम की सब्जी खाने से दंपति समेत आधा दर्जन की तबीयत बिगड़ी

मशरूम की सब्जी खाने से दंपति समेत आधा दर्जन की तबीयत बिगड़ी

  • हाइलाइट: Mushroom
    • चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव में रविवार की सुबह घटी घटना

आरा,बिहार। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव में रविवार की सुबह मशरूम की सब्जी खाने से एक ही परिवार के दंपति समेत पांच लोगों की तबीयत काफी खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार बीमार लोगों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव निवासी 40 वर्षीय हरेकृष्णा साह, उनकी 35 वर्षीया पत्नी मीरा देवी, 10 वर्षीया पुत्री राधा कुमारी, तीन पुत्र 18 वर्षीया नवोदय कुमार,16 वर्षीय मिथिलेश कुमार एवं 14 वर्षीय गुड्डू कुमार शामिल है।

इधर, मीरा देवी ने बताया कि शनिवार को उनके पति द्वारा बाजार से मशरूम (Mushroom) लाया गया था। रविवार की सुबह उन्होंने मशरूम की सब्जी बनाई। इसके बाद सभी लोगों ने उसे खाया। खाने के कुछ देर बाद सभी लोगों को पेट में दर्द व उल्टी होने लगा। देखते ही देखते सभी लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular