आरा शहर के दक्षिणी रमना रोड की घटना
आरा शहर के दक्षिणी रमना रोड स्थित सुधा पार्लर पर बुधवार की रात चोरों ने चोरी कर हाथ साफ कर लिया। पार्लर का ताला तोड़ चोर नगदी समेत हजारों का सामान गायब कर दिया गया। इसे लेकर पार्लर संचालक प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार द्वारा नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी दुबे के क्षेत्र में ढ़ह गया अंग्रेजो के जमाने का बना पुल
कहा गया है कि हर रोज की तरह बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह पार्लर बंदकर आवास चले गये। इस बीच चोरों ने उनकी दुकान पर हाथ साफ कर लिया। गुरुवार की सुबह जब वह पार्लर पहुंचे, तो ताला टूटा था और पांच हजार रुपये नगद सहित हजारों रुपये का सामान गायब था।
बताया जाता है कि उनके इस पार्लर में पूर्व में दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। इससे वह पूरी तरह हताश हो चुके हैं। पुलिस मामले की छानबीन और चोरों का सुराग पाने में जुटी है।
कोरोना जांच की खबर नही की तो मानकर चले रिपोर्ट निगेटिव- सीएस
आरा के बाजार समिति की ऑफिस से प्रिंटर व पंखे की चोरी
नवादा थाने में प्राथमिकी के लिए दिया गया आवेदन
कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश
आरा शहर की बाजार समिति स्थित निगम गोदाम नंबर पांच के ऑफिस में भी चोरी की घटना हुई है। इस दौरान ऑफिस से एक प्रिंटर व एक पंखा चोरी कर लिया गया है। इसे लेकर नवादा थाने में आवेदन दिया गया है। चोरी की यह घटना बुधवार की रात की है।