Monday, March 17, 2025
No menu items!
Homeराजनीतसांसद पप्पू यादव को मिली धमकी, भोजपुर जिले का शाहपुर चर्चा में

सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी, भोजपुर जिले का शाहपुर चर्चा में

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले को लेकर भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा में इसकी चर्चा खूब हो रही है।

Threat to MP Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले को लेकर भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा में इसकी चर्चा खूब हो रही है।

  • हाइलाइट : Threat to MP Pappu Yadav
  • पप्पू यादव 1990 के दशक में राजनीति में आए
  • वह 1991, 1996, 1999, 2004, 2014 और 2024 में लोकसभा के लिए चुने गए
  • उन्होंने स्वतंत्र रूप से 4 बार चुनाव जीता है
  • उनकी चुनावी सफलता काफी हद तक पार्टी संबद्धता से स्वतंत्र रही है
  • वह आरजेडी, समाजवादी पार्टी से भी चुनाव लड़ चुके हैं

Threat to MP Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सांसद को धमकी भरा यह संदेश भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाले युवक ने पप्पू यादव के पीए के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। उसमें जान से मारने की बात कही थी। इधर, सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले को लेकर भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा में इसकी चर्चा खूब हो रही है।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

धमकी में कहा गया है कि हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे लारेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से। पूर्णिया संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपना आखिरी दिन एन्जाय कर लो। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को उनसे मिलने के लिए भेजा जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं। पहले वह कांग्रेस से लड़ने वाले थे लेकिन बाद में उनका टिकट कट गया तो फिर उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया। पप्पू यादव को बाहुबली छवि का नेता माना जाता है। पप्पू यादव इन दिनो धमकी भरे मैसेज और कॉल से परेशान चल रहे हैं।

medico
sk
RN
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular