Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाBihiya: वायरल हर्ष फायरिंग वीडियो मामले में तीन गिरफ्तार

Bihiya: वायरल हर्ष फायरिंग वीडियो मामले में तीन गिरफ्तार

हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।

Bihiya Thana – Harsh firing: भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत भीमपट्टी गांव में एक अवैध सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

  • हाइलाइट : Bihiya Thana – Harsh firing
    • बिहिया थानांतर्गत भीमपट्टी गांव में श्रद्धांजलि सभा में हुई थी हर्ष फायरिंग
    • भोजपुरी गायक की प्रस्तुति के दौरान स्टेज पर हुई थी हर्ष फायरिंग

आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत भीमपट्टी गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

गिरफ्तार आरोपियों में बिहिया थाना अंतर्गत भीमपट्टी गांव निवासी अशोक यादव, पुन्नू यादव एवं शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव निवासी श्यामबाबू यादव उर्फ पुतुल यादव है‌। पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 सितंबर 2024 की रात्रि श्रद्धांजलि सभा में भोजपुरी गायक की प्रस्तुति के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा खतरनाक तरीके से अवैध फायरिंग की गई, जिससे जान माल को गंभीर नुकसान होने की संभावना थी।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के आयोजनकर्ता तथा फायरिंग में शामिल अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत बिहिया थाना में कांड दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular