Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानविवाद में मां-बेटे समेत तीन की पीटा

विवाद में मां-बेटे समेत तीन की पीटा

बिहार।भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव में मामूली विवाद को लेकर मां-बेटे समेत तीन की पिटाई कर दी गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में धमार गांव निवासी कलावती देवी, उसके दो पुत्र खेतू बिन एवं श्रीकांत बिन है। बताया जाता है कि गांव में ही शनिवार की सुबह पड़ोसी से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पडोसियो ने मां-बेटो की जमकर पिटाई कर दी गई।

लाॅक डाउन के दौरान दमन में फंसा रहा गया पति

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular