Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsमामूली विवाद को लेकर मां-बेटी समेत तीन को पीटा

मामूली विवाद को लेकर मां-बेटी समेत तीन को पीटा

आरा। जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव में रविवार की शाम मामूली विवाद को लेकर मां-बेटी समेत तीन की पिटाई कर दी गई। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

आरा शहर में 22, आरा ग्रामीण में 2, सहार में 1, उदवन्तनगर में 2 पाॅजिटिव मरीज मिले

जानकारी के अनुसार जख्मियों में जय कुमार पासवान की पत्नी निराशा देवी, उसकी पुत्री जया कुमारी एवं पुत्र सन्नी कुमार है। बताया जाता है कि आज शाम जया दरवाजे पास खड़ी थी। इसी बीच गांव के ही एक युवक से उसका मामूली विवाद हो गया। इसके बाद उक्त युवक द्वारा तीनों की पिटाई कर दी गई।

ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति ठप करने को लेकर आपस मे दो पक्ष भिड़े- फायरिंग

हमले व मारपीट में कंपनी की सुरक्षा में लगे दो होमगार्ड जवान जख्मी, चार वाहन क्षतिग्रस्त

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular