Top students awarded – पुण्यतिथि समारोह में पुरस्कृत हुए टॉपर छात्र
बशिष्ठ नारायण पांडे एंड रश्मि मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
खबरे आपकी Top students awarded शाहपुर: शाहपुर स्थित हरिनारायण उच्च विद्यालय में क्षेत्र के समाजसेवी बशिष्ठ नारायण एंड रश्मि मेमोरियल ट्रस्ट के तहत स्व बशिष्ठ नारायण पांडे पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया। पितृऋण को कोई भी व्यक्ति चुका तो नही सकता, लेकिन उनके सपनों को साकार करने के लिए कोशिश जरूर कर सकता है। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होती है।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि आइएएस अधिकारी दयानंद मिश्र ने कहा कि विचार को जीवन का लक्ष्य बनाने से भी सपने साकार होते हैं। वही सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता नरेंद्र तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा दूंगा। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के संचालक अधिवक्ता अश्विनी कुमार पांडे व डॉ मंजू पांडे द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के नवम वर्ग, माध्यमिक व हाई सेकेंडरी के परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
Top students awarded at Shahpur Harinarayan High School
पुरस्कृत होने वाले छात्रों में जिले के कामर्स टॉपर निधि कुमारी पल्लवी कुमारी जिले के मैट्रिक टॉपर शुभम कुमार,, मैट्रिक के अनुमंडल टॉपर लल्लू कुमार, प्रखंड टॉपर सौरभ कुमार राय, विद्यालय के इंटर टॉपर नीतू कुमारी, मैट्रिक टॉपर मोहित कुमार गुप्ता, सलोनी कुमारी, सुनैना कुमारी, ज्योति तिवारी, आकांक्षा कुमारी, अंजली कुमारी, सूरज पंडित, आर्यन कुमार दुबे, सुजाता पांडे शामिल रहे। इस अवसर पर अश्विनी कुमार पांडेय एवं डॉ मंजू पांडेय, अवलोकित पांडेय(तिवारी)एडिटर दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल,पुणे,आदित्य पांडेय,आई आई एम, अहमदाबाद के छात्र,अरविंद पांडेय,सीमा पांडेय,अशिता,अलीशा शामिल थे,कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण देव पाठक, अक्षयबर नाथ चौबे, बिनोद तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, शिक्षाविद भरत कुमार सिन्हा, दीनानाथ पांडे, राजेश कुमार, मुन्ना पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Republic Day – फैंसी क्रिकेट मैच एवं हार्स शो का होगा आयोजन
Barmeshwar mukhiya-क्लू देने वालों को दस लाख का इनाम-चिपकाया गया पोस्टर