Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, टॉप टेन में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, टॉप टेन में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

Top ten criminals arrested: भोजपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल मुकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के सैया डेरा गांव निवासी मुकेश यादव को शाहपुर पुलिस द्वारा शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। मुकेश यादव पर पुलिस पर हमला करने तथा हत्या के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी।

गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कारनामेपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार, एसआई संजीव कुमार व दारोगा पूनम कुमारी सहित अन्य अधिकारियों की टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा पूरे घर की घेराबंदी कर ली गई।

विदित हो कि मरचइया डेरा गांव के लालजी यादव की गोलीमार हत्या कर दी गई थी। मुकेश यादव पर शाहपुर व कारनामेपुर ओपी में कुल पांच मामले दर्ज हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Top ten criminals arrested: वही भोजपुर पुलिस की सक्रियता एवं सूझ-बुझ से विभिन्न कांडों में टॉप-10 सक्रिय अपराधी नकुल महतो भोजपुर पुलिस द्वारा की जा रही सघन वाहन चेकिंग के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में 3 कांडों में वांछित/फरार है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular