Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा: हीरे-मोती कारोबारी के घर से नगदी और जेवर समेत लाखों की...

आरा: हीरे-मोती कारोबारी के घर से नगदी और जेवर समेत लाखों की चोरी

Town police Ara: टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला गुरहट्टी गली की घटना

खबरे आपकी आरा शहर में नगर थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ले में चोरी की भीषण घटना हुई है। मोहल्ले के गुरहट्टी गली निवासी हीरे-मोती के एक कारोबारी के घर से नगदी और जेवर समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गयी है। रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर दिल्ली गये कारोबारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया है।

Bharat sir
Bharat sir

घटना दो रोज पहले की बतायी जा रही है। गुरुवार को आसपास के लोगों की सूचना पर कारोबारी को चोरी की जानकारी मिली। उसके बाद कारोबारी के परिजन और रिश्तेदार घर पहुंचे। चोरी की घटना कारोबारी असलम मंसूरी के घर हुई है। उनकी अंगूठी में हीरे-मोती के नगीने का कारोबार है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Town police Ara:दिल्ली गये कारोबारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना

Town police station Ara thief
टाउन थाना आरा: हीरे-मोती कारोबारी के घर चोरी की बड़ी घटना

बताया जा रहा है कि रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर कारोबारी14 दिसंबर को दिल्ली चले गये थे। इसी बीच चोरों द्वारा दरवाजा तोड़ घटना को अंजाम दिया गया। चोरों द्वारा उनके घर के कोने- कोने को खंगाल दिया गया है। उनकी बेटी नसरत परवीन के अनुसार वह पटना थी। जबकि उसके पापा दिल्ली गये थे। इससे घर बंद था। इस बीच पड़ोस के लोगों ने कॉल कर चोरी की सूचना दी। इस पर वह और कुछ रिश्तेदारों के घर पहुंचे। तब देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, कर रही चोरों की पहचान

उनके अनुसार घर से करीब पांच लाख रुपये नगद और लाखों रुपये के जेवर की चोरी कर ली गयी है। इसमें हीरे-मोती के कीमती नग भी शामिल हैं। कारोबारी के एक रिश्तेदार के मुताबिक घर से सिर्फ कीमती सामानों की ही चोरी की गयी है। इस कारण किसी जानकारी की ओर ही आशंका जा रही है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन और चोरों की पहचान में जुटी है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular