Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारबिहार पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 4 जिलों के एसपी समेत 8...

बिहार पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 4 जिलों के एसपी समेत 8 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

लोकसभा चुनाव से पहले आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

IPS Transfer हाइलाइट :- खबरे आपकी

IPS Transfer: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। बुधवार को बिहार के 4 जिलों के एसपी समेत 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर बिहार सरकार द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

बिहार गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी, हर किशोर राय को वैशाली का एसपी, राजेन्द्र कुमार भील को अरवल का एसपी बनाया गया है। जबकि डॉ. इनामुल हक मेंगनू को किशनगंज एसपी के पद से हटाकर गृह रक्षावाहिनी पटना का समादेष्टा के पद पर नियुक्ति दी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें :- बिहार के कई जिलों के डीएम व् एसपी का हुआ ट्रांसफर

वहीं कार्तिकेय के. शर्मा बी-सैप,पटना को सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है। साथ ही सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। विद्या सागर को अरवल एसपी के पद से हटाकर अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के पद पर तैनात किया गया है।

वहीं, सागर कुमार को खगड़िया एसपी के पद से हटाकर किशनगंज का एसपी और काम्या मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक (सीआईडी ) को दरभंगा का एसपी (ग्रामीण) बनाया गया है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular