Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर, बक्सर, रोहतास एसपी समेत 29 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

भोजपुर, बक्सर, रोहतास एसपी समेत 29 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

बिहार पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया गया है।

Transfer of IPS officers in Bihar: बिहार पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया गया है।

  • हाइलाइट : Transfer of IPS officers in Biha
    • बिहार में 15 जिलों के SP बदले गए
    • 29 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

Transfer of IPS officers in Bihar: बिहार पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया गया है। राजधानी पटना के तीनों सिटी एसपी (पूर्व, पश्चिम और मध्य) का भी तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 29 अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग संबंधी अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई।

Republic Day
Republic Day

अधिसूचना के मुताबिक भोजपुर के मौजूदा एसपी प्रमोद कुमार यादव का तबादला कर दिया गया है। वे विशेष कार्य बल (अभियान) में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी जगह मिस्टर राज को भोजपुर एसपी बनाया गया है। बक्सर एसपी मनीष कुमार केन्द्रीय चयन पार्षद( सिपाही भर्ती) पटना, बिहार में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी जगह शुभम आर्य को बक्सर एसपी बनाया गया है। वही रोहतास के एसपी विनीत कुमार को (जी0) विशेष शाखा, पटना, बिहार भेजा गया है। उनकी जगह रौशन कुमार को रोहतास एसपी बनाया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इन जिलों में भी नए एसपी तैनात
शिवहर– शैलेश कुमार सिन्हा, समस्तीपुर – अशोक मिश्रा, पूर्वी चंपारण – स्वर्ण प्रभात, पश्चिम चंपारण – शौर्य सुमन, औरंगाबाद – अंबरीष राहुल, रोहतास – रौशन कुमार, गोपालगंज – अवधेष दीक्षित, नालंदा – भारत सोनी, भोजपुर – मिस्टर राज, जमुई – चंद्र प्रकाश, नवादा – अभिनव धीमान, बक्सर – शुभम आर्य, लखीसराय – अजय कुमार, मुजफ्फरपुर रेल – विनय तिवारी

इसके अलावा आईपीएस पंकज कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। विनीत कुमार को पटना में विशेष शाखा का एसपी नियुक्त किया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी पद पर कार्यरत नवजोत सिमी को हटा दिया गया है। उन्हें नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में तैनात रहने को कहा गया है। गृह विभाग के अनुसार आईपीएस अजय कुमार अभी हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनके लौटने तक शेखपुरा के एसपी बलिराम चौधरी को लखीसराय एसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पटना के तीनों सिटी एसपी का तबादला: राजधानी पटना के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी सिटी एसपी का भी तबादला कर दिया गया। पूर्वी सिटी एसपी भारत सोनी नालंदा, मध्य सिटी एसपी चंद्र प्रकाश जमुई तो पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव नवादा चले गए हैं। फिलहाल इनकी जगह किसी अन्य अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular