Transgenders Tina and Bijli arrested : दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड पर आरा एवं बिहिया स्टेशन के बीच 14 दिन पूर्व ट्रेन में टीटीई के साथ मारपीट के मामले में रेल पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है।
- हाइलाइट्स : Transgenders Tina and Bijli arrested
- आरा रेल थाना पुलिस ने बिहिया निवासी दोनो ट्रांसजेंडर को किया गिरफ्तार
- काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में 16 दिसम्बर 24 को घटी थी घटना
- पीड़ित टीटीई के लिखित आवेदन के अधार पर आरा रेल थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
Transgenders Tina and Bijli arrested आरा/बिहिया: दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड पर आरा एवं बिहिया स्टेशन के बीच 14 दिन पूर्व ट्रेन में टीटीई के साथ मारपीट के मामले में रेल पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी आरा राजकीय रेल पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
रेल पुलिस के अनुसार 16 दिसम्बर 24 को काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सी-1 बोगी में बिहिया स्टेशन से कुछ अज्ञात ट्रांसजेंडर सवार हो गए थे, उसके बाद ट्रांसजेंडरों के द्वारा ट्रेन के टीटीई सुनील विश्वकर्मा के साथ मारपीट किया गया। इस संबंध में टीटीई सुनील विश्वकर्मा के द्वारा पटना जंक्शन रेल थाना में अज्ञात ट्रांसजेंडरों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया। तत्पश्चात उनके लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना आरा कांड दर्ज किया गया।
जांच एवं अनुसंधान के क्रम में पाया गया की उक्त तिथि को कुछ ट्रांसजेंडर के द्वारा टीटीई के साथ मारपीट किया गया है। इसी क्रम में रविवार को आरा रेलवे स्टेशन से दो ट्रांसजेंडर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनमें भोजपुर के बिहिया थाना के शनिचरा स्थान निवासी टीना एवं बिजली है। रेल पुलिस के अनुसार दोनो ने पूछताछ के क्रम में टीटीई के साथ मारपीट की बात को स्वीकार किया। इसके बाद रेल पुलिस ने गिरफ्तार दोनो ट्रांसजेंडर को न्यायालय में उपस्थापन के बाद जेल भेज दिया।