Gaura-शाहपुर के गौरा गांव में आयोजित हुआ आयुष मिनी शिविर
खबरे आपकी आरा। आयुष पद्धति को बढ़ावा देने हेतु शाहपुर ब्लाक के गौरा Gaura गांव में शनिवार को आयुष मिनी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य आयुष समिति बिहार, पटना के सहयोग से जिला आयुष समिति के तत्वावधान में आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन कृष्ण लाल राम एवं संचालन जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जफर सादिक ने किया।
आयुष मिनी शिविर में 409 लोगो ने उठाया लाभ
पढ़े :- लोगों की जरा सी लापरवाही से बढ़ सकती है संक्रमण प्रसार की सम्भवना
इस अवसर पर डॉ. सादिक ने बताया की इस पद्धति के इलाज से सिवाए लाभ के कोई हानि भी नहीं है। इसका कोई साइड इफेक्ट्स भी नही है। इस Gaura शिविर में आयुर्वेद से 63 पुरुष, 47 महिला, कुल 110 लोगो का ईलाज किया गया। वही यूनानी से 60 पुरुष, 39 महिला कुल 99, एवं होमियोपैथ से 48 पुरुष, 48 महिला कुल 96 रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया। इसके अलावे 52 पुरुष, 52 महिला समेत कुल 104 रोगियों का खून जांच भी किया गया। इस प्रकार 223 पुरुष, 186 महिला कुल 409 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। Gaura शिविर अपराह्न तीन बजे तक चला!