Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियापत्रकार चंदन मिश्रा की पत्नी के आकस्मिक निधन पर बिहिया में श्रद्धांजलि...

पत्रकार चंदन मिश्रा की पत्नी के आकस्मिक निधन पर बिहिया में श्रद्धांजलि सभा

जगदीशपुर अनुमंडल के पत्रकार संघ द्वारा बिहिया के कटेया रोड स्थित द ग्रांड इन होटल में पत्रकार चंदन मिश्रा की दिवंगत पत्नी स्व. रम्भा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक भावुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

journalist Chandan Mishra wife: जगदीशपुर अनुमंडल के पत्रकार संघ द्वारा बिहिया के कटेया रोड स्थित द ग्रांड इन होटल में पत्रकार चंदन मिश्रा की दिवंगत पत्नी स्व. रम्भा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक भावुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट : journalist Chandan Mishra wife
    • दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पत्रकार चंदन मिश्रा के साथ है: श्रीभगवान सिंह कुशवाहा
    • श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक भाई दिनेश ने भी उनके प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की

आरा/बिहिया: जगदीशपुर अनुमंडल के पत्रकार संघ द्वारा बिहिया के कटेया रोड स्थित द ग्रांड इन होटल में पत्रकार चंदन मिश्रा की दिवंगत पत्नी स्व. रम्भा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक भावुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व. रम्भा देवी के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। सभी ने स्व. रम्भा देवी के प्रति अपने सम्मान और आदर का प्रदर्शन किया एवं उनके आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री सह MLC श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने रम्भा देवी के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे एक साहसी और प्रेरणादायक महिला कहा, जिन्होंने अपने पत्रकार पति चंदन मिश्रा को समझने और हर कदम पर समर्थन किया। पत्रकार हमारे समाज के आईना हैं। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पत्रकार चंदन मिश्रा के साथ है।

स्व. रम्भा देवी को समर्पित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक भाई दिनेश ने उनके प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा की उन्होंने अपने पति पत्रकार चंदन मिश्रा को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके आकस्मिक निधन,और इस दुख की घड़ी में उन्होंने पत्रकार चंदन मिश्रा के प्रति भावुक व गहरी संवेदनाएं व्यक्त की ।

इस श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व मंत्री सह MLC श्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक भाई दिनेश, डॉ. पद्मा ओझा, वरिष्ठ पत्रकार विनोद सिंह, भाजपा महामंत्री अरविंद पांडे, पत्रकार कौशल मिश्रा, शैलेन्द्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, टपू गुप्ता, संजय ओझा, अप्पू मिश्रा, विकास पांडे, बाबलू जी, रवि यादव, उमाशंकर यादव, उमेश यादव, पिंटो कुशवाहा, कृष्ण उपाध्याय मोनू तिवारी सहित परिवार के सदस्य और पत्रकारिता जगत के कई प्रमुख व्यक्तियों, मित्रों और शुभचिंतकों ने भाग लिया। सभी ने स्व. रम्भा देवी के प्रति अपने सम्मान और आदर का प्रदर्शन किया।

- Advertisment -

Most Popular