Bihiya NP – नंप उपाध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवेदन
खबरे आपकी Bihiya NP बिहिया नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर 13 में दुर्गा मंदिर के दक्षिणी छोर पर नाली व स्लैब के टूट जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि अक्सर हीं लोग नाली में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. मामले को लेकर नप उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ ने नप कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर जनहित में नाली व स्लैब बनवाने की मांग की है.
दिये गये आवेदन में उपाध्यक्ष ने कहा है कि सघन आबादी क्षेत्र में स्थित इस रास्ते से होकर बिहिया रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं तथा यही रास्ता वार्ड नंबर 13 में निर्माणाधीन भेंडिंग जोन में जाने के लिए प्रमुख मार्ग है परन्तु नाली व उस पर लगे स्लैब के टूट जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है तथा लोगों के गिरकर चोटिल होने की हमेशा घटनाएं होती रहती हैं. उपाध्यक्ष ने इसे जनहित में अविलंब बनवाने की मांग की है.
एक-एककर आधा दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर फटे
डीड के कागजात में हेराफेरी और जाली हस्ताक्षर कर की गयी धोखाधड़ी