Ramna Maidan Ara ग्राहक बनकर पुलिस ने दबोचा
Ramna Maidan Ara आरा। चोरी की एक बाइक के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ग्राहक बन पहुंची पुलिस ने दोनों को मौके से धर दबोचा। गिरफ्तार युवकों में बड़हरा के परशुरामपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ख्वासपुर ओपी क्षेत्र के जानकीपुर बाजार बाइक की चोरी कर ली गई थी। इसके बाद उस बाइक को बेचने आरा लाया गया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि शहर के रमना मैदान में बाइक चोरी की बाइक बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ग्राहक बन पहुंच गयी और बाइक खरीदने के बहाने रंगे हाथ दोनों बाइक चोरों को दबोच लिया। इस दौरान एक बाइक भी बरामद की गयी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Two arrested for selling stolen bikes in Ramna Maidan Ara
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस
शाहपुर में दूरबीन लगा रेगुलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, दो सौ गोलियां, दो खोखे और दो मैगजीन बरामद