Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहार52 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

52 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा व्यक्तिगत अंशदान से हुआ वितरण

आरा। भोजपुर के खवासपुर ओपी क्षेत्र के खखन के डेरा के पास बॉर्डर पर पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों यूपी से शराब लेकर आ रहे थे। उनके पास से विभिन्न ब्रांड की 52 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। एक बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार धंधेबाजों में आरा टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी राजकुमार व सन्नी कुमार हैं।

बताया जाता है कि खवासपुर ओपी को यूपी से बाइक से शराब लाये जाने की सूचना मिली। इस आधार पल उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर खखन के डेरा के पास जांच अभियान लगाया गया। इस क्रम में यूपी से आ रहे दो बाइक सवार युवकों की तलाशी ली गयी। इस दौरान दोनों के पास से शराब बरामद की गयी।

Wine-bottle.jpg
Wine-bottle.jpg

जर्जर तार को केबुल से बदलने एवं मेंटेनेंस कार्य हेतु ढाई घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular