Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19भोजपुर में कोरोना से संक्रमित अधेड समेत दो की मौत

भोजपुर में कोरोना से संक्रमित अधेड समेत दो की मौत

मृतकों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल

आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर वार्ड में दोनो ने तोड़ा दम

Republic Day
Republic Day

आरा के पकड़ी शिव मंदिर के समीप का रहने वाले है मृतक

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित एक अधेड समेत दो लोगो की मौत हो गई है। मृतको में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर सेंटर में इलाज के दौरान दोनो ने दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर सेंटर में शनिवार की सुबह कोरोना से एक अधेड की मौत हो गयी। मृतक आरा शहर के पकड़ी शिव मंदिर के समीप का रहने वाले है।

भोजपुर में कोरोना से संक्रमित अधेड समेत दो की मौत

रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव

बताया जाता है कि वे इलाज के लिए 4 अगस्त को आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सर केयर सेंटर में आए थे। जहां से उसे 5 अगस्त को पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उन्हें पटना नहीं ले गए। इसी क्रम में आज सुबह इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया।

मृत महिला सदर प्रखंड के पैठानपुर गांव की है निवासी

वहीं दूसरी ओर शनिवार की दोपहर कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। उसने इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर सेंटर में दम तोड़ दिया। मृत महिला आरा सदर प्रखंड के पैठानपुर गांव की निवासी है।

चुनी हुई सरकार की बाते नही सुनने वाले अधिकारी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो-विधायक

वह 5 अगस्त को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर सेंटर में भर्ती हुई थी। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उसे पटना नहीं ले जा सके। इसी क्रम में आज दोपहर महिला ने दम तोड़ दिया। बता दे कि छह दिन पहले आरा शहर के शीतल टोला मुहल्ला निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई थी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।

भोजपुर में कोरोना से संक्रमित अधेड समेत दो की मौत

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

अग्निपथ पर “तेजस्वी जी” के पीछे पीछे राजद एवं बिहार चल पड़ा है-हीरा ओझा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular