मृतकों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल
आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर वार्ड में दोनो ने तोड़ा दम
आरा के पकड़ी शिव मंदिर के समीप का रहने वाले है मृतक
भोजपुर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित एक अधेड समेत दो लोगो की मौत हो गई है। मृतको में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर सेंटर में इलाज के दौरान दोनो ने दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर सेंटर में शनिवार की सुबह कोरोना से एक अधेड की मौत हो गयी। मृतक आरा शहर के पकड़ी शिव मंदिर के समीप का रहने वाले है।
रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव
बताया जाता है कि वे इलाज के लिए 4 अगस्त को आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सर केयर सेंटर में आए थे। जहां से उसे 5 अगस्त को पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उन्हें पटना नहीं ले गए। इसी क्रम में आज सुबह इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया।
मृत महिला सदर प्रखंड के पैठानपुर गांव की है निवासी
वहीं दूसरी ओर शनिवार की दोपहर कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। उसने इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर सेंटर में दम तोड़ दिया। मृत महिला आरा सदर प्रखंड के पैठानपुर गांव की निवासी है।
चुनी हुई सरकार की बाते नही सुनने वाले अधिकारी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो-विधायक
वह 5 अगस्त को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सह केयर सेंटर में भर्ती हुई थी। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उसे पटना नहीं ले जा सके। इसी क्रम में आज दोपहर महिला ने दम तोड़ दिया। बता दे कि छह दिन पहले आरा शहर के शीतल टोला मुहल्ला निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई थी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
अग्निपथ पर “तेजस्वी जी” के पीछे पीछे राजद एवं बिहार चल पड़ा है-हीरा ओझा