Wednesday, April 16, 2025
No menu items!
HomeBhojpurबड़हराबड़हरा थाना के सेमरा बांध डबल मर्डर को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज

बड़हरा थाना के सेमरा बांध डबल मर्डर को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज

Semra Double Murder: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध पर रविवार की सुबह हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर दो अलग-आलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Semra Double Murder: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध पर रविवार की सुबह हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर दो अलग-आलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

  • हाइलाइट्स:Semra Double Murder
    • रविंद्र राय के बयान पर नौ लोगो को नामजद व 15-20 अज्ञात
    • मुन्नी देवी के बयान पर 6 को नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी

आरा/बड़हरा: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध पर रविवार की सुबह हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर दो अलग-आलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है। इस मामले में एक पक्ष के रविंद्र राय तथा दूसरे पक्ष के मुन्नी देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के रविंद्र राय के बयान पर नौ लोगो को नामजद व 15-20 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के मुन्नी देवी के बयान पर 6 को नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Bharat sir
Bharat sir

एक पक्ष के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी मृतक धर्मेंद्र राय के बड़े भाई रविंद्र राय ने कहा है कि 16 मार्च की सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के सामने सामुदायिक भवन के पास बांध पर नया विंदगांवा से साइकिल से आ रहा था, तो पीछे से मोटरसाइकिल से हरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सुमित सिंह, वरुण सिंह, मनीष सिंह, अमित सिंह, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, सोनू सिंह व अन्य 15- 20 अज्ञात व्यक्ति अपने साथ हाथ में बंदूक-पिस्टल लेकर आ गए तथा जितेंद्र सिंह अपने हाथ में लिए पिस्टल से मेरे छोटे भाई धर्मेंद्र राय को गोली मार दिया। गोली मेरे भाई के सर में लग गया। जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद काफी लोग इकट्ठा हो गए तथा जितेंद्र सिंह के हाथ से दोनाली बंदूक छीन लिया। उसके बाद बंदूक को पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वहीं दूसरे पक्ष के मृतक बिंदगांवा निवासी प्रेम सिंह उर्फ बडक सिंह की मां मुन्नी देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरा लड़का घर पर सोया हुआ था, तभी बिंदगांवा निवासी मनीष सिंह, सुमित सिंह, अमित सिंह, जितेंद्र सिंह, रूपेश सिंह, संतोष सिंह घर पर आकर मेरे पुत्र को जगा कर ले गए। करीब एक घंटा के बाद मनीष सिंह आकर बोला कि कि उनका बेटा हॉस्पिटल में नहीं है।

पुनः कुछ देर बाद आकर बोला कि उनके बेटे की मृत्यु हो गई है। मनीष सिंह का बिंदगांवा के लोगों से दूध खरीदने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में लोगों ने मेरे पुत्र को बुलाकर ले गए तथा बिंदगांवा से सेमरा गांव के बांध पर उपरोक्त नामित व अज्ञात लोगों द्वारा मिलकर हत्या कर दी गई।

पढ़ें : बड़हरा की ताजा खबर, Badhara भोजपुर के हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज

- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular