Tuesday, April 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरावाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

Liquor smugglers: आरा उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टीम ने मौके से चालक समेत दो को धर दबोचा।

Liquor smugglers: आरा उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टीम ने मौके से चालक समेत दो को धर दबोचा।

  • हाइलाइट्स:Liquor smugglers
    • वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का भंडाफोड, दो तस्कर गिरफ्तार
    • वाहन से कुल 5136 पीस में 951.96 लीटर बरामद
    • प्लाई से बने बॉक्स के अंदर से भारी मात्रा में छिपाकर रखा गया था शराब
    • जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 12 लाख के करीब आँका गया
    • उत्तर प्रदेश से पटना की ओर जा रहा विदेशी शराब लदा वाहन
    • बक्सर-पटना एनएच-922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोड के पास पकड़ा गया वाहन

khabre Apki आरा: उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टीम ने मौके से चालक समेत दो को धर दबोचा। उक्त वाहन से कुल 5136 पीस में 951.96 लीटर बरामद हुआ। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 12 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था।

Bharat sir
Bharat sir

जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की ओर से एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध द्वारा निरीक्षक अजित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर-पटना एनएच-922 पर कल्याणपुर मोड के पास, (थाना-बिहियां, जिला-भोजपुर) में एक पिकअप की जांच करने पर पिकअप के डाले में रखे प्लाई बोर्ड के नीचे प्लाई से बने बॉक्स के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। पिकअप पर अंकित वाहन निबंधन संख्या के साथ ही पिकअप के अन्दर से एक और नम्बर प्लेट पाया गया।

वाहन के चालक पटना जिले के दीधा निवासी भरोसी महतो का पुत्र विकास महतो तथा उसी थाना क्षेत्र के स्व. सुरेन्द्र राय के पुत्र हरिशंकर कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनो को अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया गया। छापेमारी दल में निरीक्षक अजित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक जमिल अख्तर के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular