Monday, March 17, 2025
No menu items!
HomeBhojpurबड़हराछोटी सी बात को लेकर भोजपुर के सेमरा गांव में एक साथ...

छोटी सी बात को लेकर भोजपुर के सेमरा गांव में एक साथ दो मर्डर

Semra Murders: भोजपुर जिले के सेमरा गांव में एक लीटर दूध के बहाने पनपे विवाद ने ऐसा खौफनाक रूप लिया कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं और तीन लोग जख्मी हो गए।

Semra Murders: भोजपुर जिले के सेमरा गांव में एक लीटर दूध के बहाने पनपे विवाद ने ऐसा खौफनाक रूप लिया कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं और तीन लोग जख्मी हो गए।

  • हाइलाइट्स:Semra Murders
    • जिसने युवक की गोली मारकर की हत्या, उसे गुस्साई भीड़ ने मार डाला

आरा/बड़हरा: भोजपुर जिले के सेमरा गांव में एक लीटर दूध के बहाने पनपे विवाद ने ऐसा खौफनाक रूप लिया कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं और तीन लोग जख्मी हो गए। बड़हरा थाना क्षेत्र में पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई, फिर गुस्साई भीड़ ने आरोपी को ईंट-पत्थर से कुचलकर मार डाला। इस झड़प में तीन अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तनाव को लेकर पुलिस मौके पर तैनात है।

शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

मृतक धर्मेंद्र कुमार के भाई के अनुसार दो दिन पहले मनीष सिंह और उसके भाई ने उनके छोटे भाई से जबरदस्ती दूध मांगा था। मना करने पर उन्होंने उसे पीटा और पिता के साथ बदतमीजी की थी। यह छोटी सी बात रविवार की सुबह बड़े खूनखराबे में बदल गई। मृतक के परिजनों के मुताबिक, मनीष और उसका भाई बड़े सिंह बिंदगावां से बबुरा बाजार जा रहे थे। तभी धर्मेंद्र और उसके साथियों ने उन्हें बांध के पास घेर लिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मनीष और बड़े सिंह से पूर्व के विवाद का कारण पूछने लगे। बड़े सिंह ने फोन से इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद उनके लोग हथियार लेकर पहुंचे। इसी दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें धर्मेंद्र को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। गोलीबारी की घटना के बाद सेमरा गांव की भीड़ ने बड़े सिंह को घेर लिया और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला। इस मारपीट में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।

jai
medico
sk
RN
aman
ranjna
jai

सूचना मिलने पर बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घटनास्थल से एक पिस्टल, एक दुनाली बंदूक, 10 जिंदा कारतूस और एक क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

यह विवाद दूध की मांग से शुरू हुआ, पुलिस द्वारा पुरानी रंजिश की भी जांच की जा रही है। मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें। धर्मेंद्र के पिता रामनिवास राव और बड़े सिंह की मां मुन्नी देवी अपने बेटों को खोकर टूट गए हैं। दोनों परिवार में इस वक्त मातम छाया हुआ है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular