Thursday, April 10, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में अवैध बालू खनन करते दो पोकलेन जप्त, पासिंग गिरोह का...

भोजपुर में अवैध बालू खनन करते दो पोकलेन जप्त, पासिंग गिरोह का सूचक गिरफ्तार

Poklanes seized खबरे आपकी:भोजपुर जिले में अवैध बालू खनन व परिवहन के रोकथाम के लिए कोईलवर प्रखंड के सुरौंधा टापू के आसपास खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने सोमवार को दिनभर छापेमारी अभियान चलाया। यह अभियान जिलाधिकारी राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर चलाया गया।

छापेमारी के दौरान जिला खान पदाधिकारी राजेश कुशवाहा, खान निरीक्षक चंदन कुमार व चंदन कुमार आजाद, कोईलवर थानाध्यक्ष समेत भारी पुलिस व सैप बल मौजूद था। टीम द्वारा अवैध बालू खनन करते दो पोकलेन (Poklanes seized) को जप्त किया गया।

BK

पुलिस ने एक पासिंग गिरोह के सदस्य को बाईक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीत कुमार है। वह मोटरसाइकिल लेकर प्रशासन के हर हरकत की सूचना दे रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular