Heroin Smugglers in Shahpur: छापेमारी में शाहपुर के हेरोइन तस्करों का मुखिया बच निकला
डीआईयू की टीम ने शाहपुर नपं के वार्ड दस के गांधी मुहल्ले में की छापेमारी
खबरे आपकी बिहार/आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के वार्ड नंबर-10 में डीआईयू टीम एवं शाहपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में 52 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस छापेमारी के दौरान एक तस्कर भाग निकला। जो तस्करों का मुखिया बताया जा रहा है।
Heroin Smugglers in Shahpur: भाग निकला हेरोइन तस्कर किशुन धानुक
Shahpur police station
Khabreapki.om
सूत्रो की मानें तो सोमवार की शाम शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या- 10 के गांधी मोहल्ले में छापेमारी कर 52.31 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। हालांकि इस दौरान किशन धानुक नाम का तस्कर भाग निकला। गिरफ्तार हेरोइन तस्करों के पास से 25 हजार 500 रुपये नगद तथा दो मोबाइल सेट बरामद किए।
गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के ही बनकट गांव निवासी बादल कुमार तथा शाहपुर गांव निवासी मुकेश कुमार शामिल है। मामले को लेकर शाहपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र कुमार के बयान पर तीन तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी