Sub inspectors – Barhara Thana: बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध दोहरे हत्याकांड में लापरवाही में दो ओडी अधिकारियों पर गाज गिरी है। भोजपुर एसपी राज की ओर से जांच के बाद दोनों ओडी अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
- हाइलाइट्स: Sub inspectors – Barhara Thana
- सेमरा दोहरे हत्याकांड में बड़हरा थाने के दो ओडी पदाधिकारियों पर गिरी गाज
- एक ने आवेदन देने के नाम पर टरकाया, तो दूसरे द्वारा भी नहीं की गयी कार्रवाई
आरा/बड़हरा: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध दोहरे हत्याकांड में लापरवाही में दो ओडी अधिकारियों पर गाज गिरी है। सूचना के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी राज की ओर से जांच के बाद दोनों ओडी अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
इन अफसरों में बड़हरा थाने में तैनात दारोगा बृज बिहारी राय और अरूण कुमार यादव शामिल हैं। दोनों 14 मार्च को बारी-बारी से ओडी के प्रभार में थे। दोनों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद भी कार्रवाई करने में टालमटोल की गयी थी। उसके दो दिन बाद दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। एसपी राज की ओर से दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने की पुष्टि की गयी है।
पढ़ें : बड़हरा थाना दोहरे हत्याकांड को लेकर भोजपुर एसपी ने घटनास्थल पर जाकर किया जांच
बताया जा रहा है कि 14 मार्च को बिंदगांवा में दूध को लेकर उसी गांव के मनीष सिंह और सेमरा गांव निवासी रविंद्र राय के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी। उस मामले को लेकर रविंद्र राय बड़हरा थाने में शिकायत दर्ज कराने गये थे। तब थाने में मौजूद ओडी अधिकारी द्वारा आवेदन लेकर आने की बात कहते हुए रविन्द्र राय को लौटा दिया गया।
पढ़ें : छोटी सी बात को लेकर भोजपुर के सेमरा गांव में एक साथ दो मर्डर
कुछ देर बाद रविन्द्र राय आवेदन लेकर पहुंचे, तबतक ओडी इंचार्ज के रूप में दूसरे पदाधिकारी की ड्यूटी लगा गयी थी। आवेदन लेने के बाद उस अधिकारी द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उसे गंभीरता से लेते हुए एसपी की ओर से दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।
पढ़ें : बड़हरा की ताजा खबर, Badhara भोजपुर के हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज