Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में बाइक की सीधी भिड़ंत में दो युवक जख्मी

भोजपुर में बाइक की सीधी भिड़ंत में दो युवक जख्मी

bike accident in Bhojpur – जख्मियों में एक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

bike accident in Bhojpur आरा। भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के संदेश टोला के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही।

संदेश थाना क्षेत्र के संदेश टोला के समीप शुक्रवार की शाम घटी घटना

जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक बाइक सवार संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी पवन चौधरी का पुत्र रमेश कुमार है। जबकि जख्मी दूसरा बाइक सवार कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव निवासी लालबाबू चौधरी का पुत्र अमर चौधरी है। जख्मी अमर चौधरी संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव अपनी फुआ के यहां छठ पर्व में शामिल होने गया था। जबकि दूसरा जख्मी रमेश कुमार संदेश बाजार अपना टी-शर्ट खरीदने गया था।

BK

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढे पुरी खबर विस्तार से – सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण है महापर्व छठ

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular