Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा-अरवल मुख्य मार्ग पर हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली,...

आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जख्मी

Udwantnagar Piania News: जख्मी युवक पियानिया गांव निवासी बबन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह है । घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है ।

  • हाइलाइट :-
    • आरा -अरवल मुख्य मार्ग पर पियानिया देवरिया गांव के बीच घटी घटना
    • जख्मी युवक पियानिया गांव निवासी बबन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह

Udwantnagar Piania News आरा: भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा -अरवल मुख्य मार्ग के पियानिया देवरिया गांव के बीच हथियार बंद बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी। जिससे गोली लगते ही युवक धड़ाम से बाइक से गिर पड़ा। जख्मी हालत में युवक को इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज कराया जा रहा है । जख्मी युवक पियानिया गांव निवासी बबन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह है । घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है ।

जख्मी युवक ने बताया की वह बाइक से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में दो बाइक सवार चार लोगों द्वारा मुझे रोका गया। जख्मी ने कहा की उनके रोकने के बावजूद वह नहीं रुका और आगे बढ़ गया। इसी दौरान आरा -अरवल मुख्य मार्ग के पियानिया देवरिया गांव के बीच पीछे से उनलोगों उसे गोली मार दी । गोली लगते ही वह धड़ाम से गिर पड़ा और बाइक सवार हथियारबंद बदमाश भाग निकले। हलाकी जख्मी युवक ने बदमाशों की पहचान से इनकार किया और कहा की उनके द्वारा रोके जाने तथा नहीं रुकने पर गोली मारी गई है ।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इधर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की 30 अक्टूबर की रात्रि लगभग बारह बजे के आसपास उदवंत नगर थाना को गुप्त सूचना के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है कि एक व्यक्ति को गोली लगी है तथा वह अस्पताल में एडमिट है। सूचना प्राप्त होते हैं पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंचती है। परिजन द्वारा घटनास्थल देवरिया मोड बताया जाता है पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करती है लेकिन वहां पर कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं पाया गया। घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है तथा पुलिस पूरे मामले की लगातार छानबीन कर रही है तथा घटना के ठोस कारण का पता लग रही है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular