Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षापूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया उद्घाटन

पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया उद्घाटन

Universal Public School Bihiya – पूर्व मंत्री ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Universal Public School Bihiya बिहिया।जितेन्द्र कुमार।भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड मुख्यालय स्थित मान्यता प्राप्त यूनिवर्सल 10 +2 पब्लिक स्कूल परिसर में स्कूल का 26 वां स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उदघाटन राज्य के पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने फीता काट कर किया।

  • यूनिवर्सल 10 +2 पब्लिक स्कूल बिहिया के बेहतर रिजल्ट के लिए पूर्व मंत्री ने प्रबंधन की सराहना की

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने स्कूल के पठन पाठन और बेहतर रिजल्ट के लिए प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्होंने छात्र अभिभावकों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केवल बेहतर होना काफी नही आगे बहुत कुछ करने की जरूरत होनी है। इसलिए कोशिश दुगनी जारी रहनी चाहिए।

Republic Day
Republic Day

समारोह में 2020 में मैट्रिक में बेहतर अंको से पास करने वाले शिवम कुमार गिरी,अभिजीत कुमार,नमन केसरी तथा इंटर में अच्छे अंक लाने वाले राहुल कुमार,अंशु कुमारी,महिमा कुमारी,रोहित कुमार सहित उन तमाम छात्रों को जिन्होंने उक्त कक्षाओ में बेहतर अंक लाया उन्हें डायरी,पेन,घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर में दूरबीन लगा रेगुलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, दो सौ गोलियां, दो खोखे और दो मैगजीन बरामद

बताते चलें कि मैट्रिक में Universal Public School Bihiya से 100 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 97 प्रथम श्रेणी तथा 3 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे वह भी अंग्रेजी माध्यम से। इंटर में भी ऐसा ही रिजल्ट हुआ था। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक सदस्य प्रख्यात चिकित्सक डॉ राधेश्याम सिंह ने किया।

Universal Public School Bihiya कार्यक्रम में बिहिया बीडीओ लोक प्रकाश,जगदीशपुर बीडीओ कृष्ण मुरारी,नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,बिहिया थाना अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद,प्राचार्य नीरज कुमार सिंह,डॉ एस कुमार,जगदेव सेना के अध्यक्ष लाल बहादुर महतो,जागा कुशवाहा,विनय मिश्र,दुर्गावती कुमारी,पवन कुमार,राजा कुमार,अनूप पटेल,राजेश कुशवाहा,पूर्व मुखिया राजनाथ सिंह सहित काफी संख्या में छात्र अभिभावक शामिल थे।

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular