strangled to death – हत्या कर फेंका गया शव रेलवे लाइन के समीप बगीचा से हुआ बरामद
strangled to death आरा। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित रेलवे लाइन के समीप बगीचे से शुक्रवार को एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया, जिसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस की माने तो युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। जब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है। तब तक यह पता लगाना मुश्किल है कि युवक की हत्या किन कारणों से की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान हेतु 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। वैसे पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
Unknown young man strangled to death
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस
शाहपुर में दूरबीन लगा रेगुलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, दो सौ गोलियां, दो खोखे और दो मैगजीन बरामद