Vande Bharat Patna to Howrah: बिहार की राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महज साढ़े छह घंटे में दोनों शहरों की दूरी तय करेगी। हावड़ा-पटना रेलखंड की यह सबसे तेज गति की ट्रेन होगी। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर रति घंटे तक रहेगी। पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन में कमीशनिंग का काम तेजी से हो रहा है। हालांकि इसके ठहराव, इसकी गति और किराया को ट्रायल रन के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा। अगस्त के दूसरे सप्ताह में ट्रायल की उम्मीद है।
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे तक है। रेलखंड पर तय स्पीड को ध्यान में रखकर ही इसकी गति सीमा की योजना बनाई जा रही है। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Patna to Howrah) ट्रेन की औसत रफ्तार पटना-रांची रूट से अधिक रहने के आसार हैं। रांची रूट पर ट्रेन को नए रास्ते से पहाड़ और टनल के बीच से होकर गुजरना पड़ता है, इस वजह से ट्रैक बेहतर होने के बावजूद एहतियातन ट्रेन की स्पीड थोड़ी धीमी रखी गई है।
साथ ही पटना से गया के बीच जगह-जगह अवैध क्रांसिंग की वजह से भी ट्रेन की औसत गति 60 से 62 प्रति घंटे की है। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की राह में नीलगायों के आने की घटना बार-बार होती रही। पटना-हावड़ा रूट पर पटना-रांची रूट की अपेक्षा व्यवधान कम हैं।