Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsदुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गड्ढे में पलट गई तेज रफ्तार पिकअप

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गड्ढे में पलट गई तेज रफ्तार पिकअप

Vehicle Accident Shahpur: फोरलेन पर खड़ी खराब ट्रक के कारण दो वाहन हुए दुर्घटनाग्रसत

Bihar/Ara: आरा- बक्सर फोरलेन के भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर रंडाडीह मोड़ के समीप खड़ी खराब ट्रक के कारण ट्रक सहित दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये। दुर्घटना में ट्रक का चालक जख्मी हो गया। तथा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर चाट में पलट गई।

जानकारी के अनुसार शाहपुर फोरलेन पर रंडाडीह मोड़ के समीप आरा की तरफ जानेवाली हाइवे पर एक ट्रक खराब होने के कारण बीच रोड पर ही खड़ी थी, तभी रात्रि लगभग 12 बजे के समय तेज रफ्तार ट्रक ने उक्त ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रक चालक जख्मी हो गया, जख्मी को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वही पहले से खड़ी खराब ट्रक को ठीक कराकर ट्रक चालक ले भागा। Vehicle accident Shahpur: इधर पीछे से टक्कर मरने वाली दुर्घटनाग्रस्त ट्रक अब बीच रोड पर खड़ी रही। तभी सुबह लगभग पांच बजे के करीब एक तेज रफ्तार पिकअप ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारते सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular