Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाभोजपुर में चेकिंग के दौरान पौने दो लाख रुपये जब्त

भोजपुर में चेकिंग के दौरान पौने दो लाख रुपये जब्त

Vehicle_checking_Bihiya: वाहन चेकिंग अभियान में शाहपुर थाना क्षेत्र के चमरपुर निवासी संजीव कुमार यादव की बाइक से एक लाख 87 हजार रुपये बरामद किये गये।

Vehicle_checking_Bihiya: वाहन चेकिंग अभियान में शाहपुर थाना क्षेत्र के चमरपुर निवासी संजीव कुमार यादव की बाइक से एक लाख 87 हजार रुपये बरामद किये गये।

  • हाइलाइट:- Vehicle_checking_Bihiya
  • बाइक से एक लाख 87 हजार रुपये बरामद
  • उचित कागज प्रस्तुत नहीं करने पर रुपये जब्त

आरा/बिहिया: लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध रुपये, हथियार व शराब की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर सीओ रचना कुमारी के नेतृत्व में बेलवनिया रोड तेघरा के समीप वाहन चेकिंग अभियान गुरुवार को चलाया गया। इस दौरान एक बाइक से लगभग पौने दो लाख रुपये बरामद किये गये।

सीओ रचना कुमारी, दारोगा मीना कुमारी और एएसआई सुधीर कुमार की ओर से सघन जांच की जा रही थी। इस दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के चमरपुर निवासी संजीव कुमार यादव की बाइक से एक लाख 87 हजार रुपये बरामद किये गये।

जब रुपये की छानबीन की गई तो उचित कागज प्रस्तुत नहीं किया गया। इसे लेकर सीओ ने एक लाख 87 हजार रुपये जब्त कर थाने में सौंप दिया है। बता दें कि संजीव कुमार यादव गौरा में सीएसपी संचालक हैं। वह बिहिया से रुपये निकाल ले जा रहा था। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular