Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर की पूर्व सीओ श्रेया मिश्रा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

शाहपुर की पूर्व सीओ श्रेया मिश्रा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

छपरा जिले के तरैया अंचल के सीओ श्रेया मिश्रा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, इसमें इस महिला अधिकारी को 500 रुपये के नोट का बंडल रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है

Shreya Mishra – Video: छपरा जिले के तरैया अंचल के सीओ श्रेया मिश्रा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, इसमें इस महिला अधिकारी को 500 रुपये के नोट का बंडल रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है

  • हाइलाइट : Shreya Mishra – Video
    • श्रेया मिश्रा नोट का बंडल लेती हैं और उसे किताब के नीचे दबा लेती हैं
    • रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा

Shreya Mishra – Video: बिहार के अलग-अलग जिलों में भ्रष्टाचार के कई मामले आए दिन उजागर होते रहते हैं। सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी और काम कराने के लिए ‘चढ़ावा’ के आरोप आए दिन लगते ही रहते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो छपरा जिले के तरैया अंचल के सीओ का सामने आया है। यह वीडियो जिले के तरैया अंचल में पदस्थापित अंचलाधिकारी श्रेया मिश्रा से जुड़ा है। इसमें महिला अधिकारी को 500 रुपये के नोट का बंडल लेते हुए देखा जा सकता है। वो आगे के वीडियो में कहती हैं कि थोड़ा बढ़ा के दीजिए..

BK

पढ़ें : भोजपुर डीएम ने बांध एवं गंगा नदी में हो रहे कटाव का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

श्रेया मिश्रा नोट का बंडल लेती हैं और उसे किताब के नीचे दबा लेती हैं। वीडियो के आगे के हिस्से में वो कहती हुई सुनाई पड़ती हैं कि थोड़ा बढ़ा के दीजिए…खबरे आपकी न्यूज पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस बात की पक्की जानकारी नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब का है। वीडियो की पूरी बातचीत महिला अधिकारी के चेहरे की तरफ रखकर ही पूरी हो जाती है। वीडियो के किसी भी हिस्से में रुपये देने वाले शख्स की तस्वीर सामने नहीं आ पाती है।

पढ़ें : राजस्व विभाग द्वारा शाहपुर को मिला भोजपुर में प्रथम व प्रदेश में 207वां रैंक

इसमें श्रेया मिश्रा के सामने टेबल पर 500 रुपए के नोटों का बंडल पड़ा है। लेकिन श्रेया मिश्रा कह रही है कि थोड़ा बढ़ा के दीजिये… यह वीडियो कब का है इसे लेकर खबरे आपकी न्यूज पोर्टल कोई पुष्टि नहीं करता है। साथ ही वीडियो में पैसे देने वाले का चेहरा भी नहीं दिख रहा है। वीडियो में हो रही बातचीत से स्पष्ट है कि किसी काम को कराने को लेकर फरियादी से रिश्वत मांगी गई थी।

वीडियो में श्रेया मिश्रा पूछ रही है कि कितना है? इस पर देने वाला कहता है 21 (शायद 21 हजार रुपए होंगे)। इस दौरान आगे कुछ और बातें होती हैं। इसी दौरान किसी अन्य मामले को लेकर सीओ श्रेया मिश्रा पूछती हैं कि इसका क्या हुआ? पैसे देने वाला कहता है कि 10 दिया है, 25 आपका रहेगा। इसी को लेकर सीओ श्रेया मिश्रा कहती है ‘थोडा बढ़ा के दीजिए। थोड़ा सा भी कर दीजिये। वहीं पैसे देने वाला कहता है कि हमको कुछ रियात होता तब न। हम लोग तो साथ ही रहेंगे।

पढ़ें : अतिक्रमण हटाने वाली सीओ को शाहपुर के लोगों ने कहा बुलडोजर मैडम

शाहपुर की पूर्व सीओ श्रेया मिश्रा फ़िलहाल तरैया अंचल में पदस्थापित है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोला हुआ है। कई लोगों ने वीडियो पोस्ट कर कहा है कि बिहार में सरकारी दफ्तरों में यह भ्रष्टाचार का उदाहरण है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular