Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsफेसबुक आईडी से धमकाने का वीडियो वायरल, प्राथमिकी दर्ज

फेसबुक आईडी से धमकाने का वीडियो वायरल, प्राथमिकी दर्ज

Video viral from Shahpur – FIR: शाहपुर नगर पंचायत के रॉकी कुमार वर्मा एवं बादल धानुक द्वारा अपने-अपने फेसबुक आईडी से एक दूसरे को धमकाने जान से मारने तथा अशलील टिप्पणी करने का वीडियो वायरल किया गया ।

  • हाइलाइट :-
    • शाहपुर थाना में दोनों पक्ष पर प्राथमिक दर्ज की गई
    • एक आरोपी ने किया न्यायालय के समक्ष आत्म-समर्पण

Video viral from Shahpur – FIR आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत अंतर्गत फेसबुक आईडी से एक दूसरे को धमकाने तथा शाहपुर नगर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने को लेकर शाहपुर थाना पुलिस द्वारा दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस संबंध में शाहपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि शाहपुर नगर पंचायत के रॉकी कुमार वर्मा एवं बादल धानुक द्वारा अपने-अपने फेसबुक आईडी से एक दूसरे को धमकाने जान से मारने तथा अशलील टिप्पणी करने का वीडियो वायरल किया गया है। जिसको लेकर दोनों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। इसके साथ-साथ कुछ अज्ञात लोगों की भी जांच की जा रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वही पुलिस के दबिश के कारण बादल धानुक द्वारा न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया। इधर शाहपुर पुलिस द्वारा कांड अंकित कर संलिप्त अन्य की भी जांच की जा रही है।

पढ़ें :- शाहपुर में मूर्ति विसर्जन करने जा रही जुलूस पर पथराव को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular