Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा स्टेशन पर विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस का होगा ठहराव

आरा स्टेशन पर विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस का होगा ठहराव

आरा स्टेशन पर विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस का होगा ठहराव
आरा। यात्रियों की सुविधा हेतु 11 जून 2022 से गाड़ी संख्या 12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) का प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए आरा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। इससे आरा एवं उसके आस-पास के लोगों कोे नई दिल्ली और जम्मू की ओर जाने-आने में सुविधा होगी। हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस 17 बजकर 37 मिनट पर आरा पहुंचेगी और 17 बजकर 39 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 01 बजकर 25 मिनट पर आरा पहुंचेगी और 01 बजकर 27 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) 8 बजकर 10 बजे आरा पहुंचेगी और 08 बजकर 12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) 19 बजकर 25 मिनट पर आरा पहुंचेगी और 19 बजकर 27 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular