Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsसड़क हादसे में युवक की मौत पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, मुआवजे की...

सड़क हादसे में युवक की मौत पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, मुआवजे की मांग

Road Accident Narayanpur – कार एवं बाइक की सीधी भिड़ंत में दो दोस्त जख्मी, एक की मौत

ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चिल्होस बाजार पर किया रोड जाम

खबरे आपकी बिहार/आरा: Road Accident Narayanpur भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित मंगला देवी मंदिर के समीप सोमवार की शाम कार एवं बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा जख्मी हो गया। इलाज के दौरान उसने पटना में सोमवार की देर रात दम तोड़ दिया। जख्मी युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह चिल्होस बाजार पर शव को सड़क पर रख रोड जाम कर दिया। जाम से घंटों आवागमन बाधित रहा। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी कृष्णा चौधरी का 33 वर्षीय पुत्र रमाकांत चौधरी है। वह पोकलेन चालक था। जबकि जख्मी उसका दोस्त उसी गांव का अजय चौधरी है। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम वह दोनों बाइक से संदेश थाना क्षेत्र सारीपुर गांव गए थे। जब वह दोनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच नारायणपुर गांव स्थित मंगला देवी मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों जख्मी हो गए थे। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से रामाकांत चौधरी को पटना रेफर कर दिया गया था। जहां सोमवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले आये। घटना के बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंच कार एवं बाइक को जप्त कर लिया था।

BK

पढ़े :- मंडल कारा के पेरिमीटर वाल की बढ़ेगी संख्या और ऊंचाई, मांगी गयी रिपोर्ट

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular