Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक को मारी गोली

भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक को मारी गोली

Vinod Kumar Shot-जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपाल के बथान गांव में बुधवार की देर रात घटी

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपाल के बथान गांव में बुधवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार दी। जख्मी को बाये पैर में घुटने से नीचे गोली लगी है, जो आरपार हो गई है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

Vinod Kumar Shot – जानकारी के अनुसार जख्मी युवक गोपाल के बथान गांव निवासी विक्रमा सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार है। वह पेशे से ग्रामीण चिकित्सक है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरीगांव में अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाता है। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि घटना का कारण स्पष्ट नही है। जख्मी का फर्दबयान आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

पढ़ें- आरा में भी दिखेगी लाल और हरी लाइट,नये ट्रैफिक नियमों का करें पालन

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular