Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeAra: पिता के सामने ही हथियारबंद अपराधियों ने पुत्र को मारी...

Ara: पिता के सामने ही हथियारबंद अपराधियों ने पुत्र को मारी गोली

इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि विष्णु नगर बैंक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे को कुछ युवको द्वारा गोली मारी गई है।

Vishnu Nagar Ara: इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि विष्णु नगर बैंक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे को कुछ युवको द्वारा गोली मारी गई है।

  • हाइलाइट :- Vishnu Nagar Ara
    • हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर प्रिंसिपल के पुत्र को मारी गोली
    • चार गोली लगने से जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
    • नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में शनिवार की रात घटी घटना
    • चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने आपरेशन कर बचाई जान

Vishnu Nagar Ara आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की रात्रि रिटायर प्रिंसिपल के पुत्र को उसके घर के दरवाजे पर गोली मार दी। जख्मी युवक को चार गोली मारी गई है। उसके बाएं साइड पंजरी, दूसरी बाएं हाथ, तीसरी दाहिने साइड सीने एवं चौथी गोली बाएं साइड पीठ में मारी गई है। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार, नवादा थाना प्रभारी कमलजीत अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी हासिल की। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ला निवासी रिटायर प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 29 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष आनंद है। वह अभी कंपटीशन की तैयारी करता है।

पिता के सामने ही आरोपियो ने पुत्र को मारी गोली
इधर, जख्मी युवक के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चैत नवमी के दिन उक्त आरोपित द्वारा मोहल्ले की एक व्यक्ति पर फायरिंग की गई थी। हालांकि फायरिंग के दौरान वह बाल-बाल बच गए थे। आज वे लोग मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के बेटी के जन्मदिन पार्टी में ग्रीन हेवन रिजॉर्ट में गए थे। जब वह अपने बेटे उत्कर्ष आनंद एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पार्टी से वापस अपने घर के पास लौटे। तभी आरोपित युवक वहां आ गया और उनके बेटे से कहने लगा कि तुमने उस व्यक्ति से मेरी शिकायत क्यों की? तब उनके बेटे कहा कि मैंने उनसे कोई शिकायत नहीं कि तुम उनको बुलाओ और पूछो। लेकिन वह बार-बार कहता रहा कि नहीं तुमने मेरी शिकायत की है। जब उन्होंने कहा कि अभी जाओ और रात में ही सब बात करोगे। तभी वह वहां से गया और दो अपने अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर वहां दुबारा आया और उनके बेटे को ताबड़तोड़ गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित नहीं अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जख्मी युवक के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह गजेंद्र नमक युवक एवं उसके साथ रहे दोनो दोस्तों पर अपने बेटे को गोली मारने एवं करीब छह राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एएसपी बोले:आरोपियो की पहचान कर ली गई है, छापेमारी जारी
इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि विष्णु नगर बैंक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे को कुछ युवको द्वारा गोली मारी गई है। अभियुक्त की पहचान कर ली गई है, उनकी गिरफ्तारी को लेकर हमारी टीम लग गई है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्तियों ने गोली मारी है। वह बदमाश टाइप के हैं। वह पहले भी कुछ अपराध कर चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है। वहीं उन्होंने बताया कि अभी विवाद यही सामने आया है कि आरोपी पहले भी एक घटना कर चुका है और उनका कहना था कि जख्मी द्वारा उनकी कहीं शिकायत की गई है। एफआईआर हो जाने के बाद ही घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

चिकित्सक डॉ. विकास ने आॕपरेशन कर निकाला बुलेट
जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को चार गोली लगी है। दो गोली बाएं साइड सीने में दो, एक बाएं हाथ में एवं एक दाहिने साइड सीने में लगी है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और दोनों साइड सीने में चेस्ट ट्यूब लगा दिया गया है। मरीज को दो यूनिट ब्लड चढाया गया।मरीज की स्थिति अभी गंभीर है। उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखने की जरूरत है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular